हापुड़़/पिलखुवा। दिनेश नगर पिलखुवा में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर दिनेश नगर वासियों ने सामूहिक रूप से महिलाओं ने ध्वजारोहण किया ।
इस मौके पर उपस्थित महिला व पुरुषों ने देश की आजादी, संविधान, वीरों के बलिदान व अदम्य साहस तथा देश के चहुमुखी विकास से संबंधित अपने अपने विचार प्रकट किए।
साथ ही उपस्थित बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए निरंतर परिश्रम व प्रगति हेतु प्रयासरत रहने के अमूल्य सुझाव भी दिए, बाद बच्चों व महिलाओं ने देश भक्ति के गाने, कविताएं व नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम व पावन पर्व की शोभा बढ़ाई I
इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया I इस मौके पर ममता मित्तल, रेनू , अर्चना, सपना, कंचन शर्मा, भूमि अग्रवाल, हरेश मित्तल, देवेंद्र सिंह , आलोक शर्मा, अशोक चौहान,अशोक शर्मा अभिनव, दीपांशु, अभिषेक, अविनाश, आदि रहे ।