गढ़ में वन क्षेत्र में लगी भीषण, फायरब्रिगेड़ आग बुझाने को कर रही है कड़ी मशक्कत
हापुड़ । गढ़मुक्तेश्वर के खादर में स्थित प्रसादीपुर के वन क्षेत्र में बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग तेजी से वन क्षेत्र में फैलती चली गई। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने में जुटी हुई थी।
प्रसादीपुर का यह वन क्षेत्र हस्तिनापुर सेंचुरी के अंर्तगत आता है। गढ़मुक्तेश्वर के खादर में स्थित इस वन क्षेत्र में बुधवार की देर शाम अचानक आग धधक उठी। देखते ही देखते गर्मी का मौसम होने के कारण यह आग तेजी से फैलती चली गई। आग लगने के कारण आसमान में • ऊंचा काला धुंआ दूर से ही नजर आने लगा। आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को धुंए के कारण होने वाली दिक्कतों की चिंता सताने लगी।
लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को वन्य क्षेत्र में आग लगने की सूचना दी, लेकिन आरोप है कि दो घंटे तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके कारण आग और ज्यादा तेजी से फैलने लगी। इसी दौरान दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल दो गाड़ियां मौके पर भेजी और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। देर रात तक भी दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई थी।