हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर पालिका परिषद् की सीमा के एक ओर मौहल्लें के लोगों ने जलभराव, गंदगी व बदबू से परेशान होकर डीएम व पालिकाध्यक्ष से समस्या के समाधान की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर पालिका परिषद् की सीमा के अधीन मोदीनगर रोड़ स्थित चंद्रलोक कॉलोनी मंदिर के बराबर वाला नाला कबाड़ से अटा पड़ा है। वहां के रहने वाले निवासियों का बदबू से हो रहा है बुरा हाल बीमारी होने का खतरा भी बना हुआ है ।
लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नाली की सफाई नहीं हुई है अगर साल में एक दो बार सफाई हो भी जाती ,तो सफाई कर्मचारी पूरी तरह से सफाई नही करते और ना ही कबाड़ उठाकर ले जाते है,जो नाले से निकला हुआ कबाड दोबारा नाले में ही वापसी चला जाता है।
उन्होंने कहा कि जनभराव,गंदगी व बदबू से लोग परेशान हैं।
उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष व डी एम से मांग की है कि एक बार नाले की पूरी सफाई व उसका निकला हुआ कबाड वहाँ से उठाया जाएं और सफाई व्यवस्था सुचारू करवाई जाएं।