हापुड़। गर्मियों के चलते हरियाणा से बृजघाट गंगा स्नान करने आए दोस्तों में से एक दोस्त को गोताखोरों ने बचा लिया।
हरियाणा के बल्लभगढ़ क्षेत्र से पांच दोस्त ब्रजघाट तीर्थनगरी में आए थे। जो मंदिरों में दर्शन करने के उपरांत देर शाम को गंगा में स्नान करने लगे। जहां तेज बहाव के साथ सोनू गहरे पानी में जाकर गंगा में डूबने लगा। दोस्तों द्वारा शोर मचाए जाने पर निजी गोताखोरों ने अथक प्रयास करते हुए गंगा में डूब रहे सोनू को जीवित बचा लिया।