गंगा में अवैध रूप से खनन कर रही 15 बुग्गी संचालक गिरफ्तार , बुग्गी सीज

,हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के खादर क्षेत्र में गंगा तट पर अवैध रूप से बालू व रेत का खनन कर रहे 15 लोगों को हिरासत में लेकर बुग्गियों को सीज कर दिया गया।

जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने खादर क्षेत्र के गंगा तट पर अवैध रूप से बालू व रेत खनन कर रहे 15 लोगों को हिरासत में लेते हुए बुग्गी कब्जे में ली हैं। जिन्हें सीज कर दिया गया।

सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि बुग्गी चालक गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी डालचंद सतपाल ,. कैलाश , घनश्याम , शीशपाल , विकास , मोहन , जोगिन्दर ,. मवासी ,. सुभाष , तेजपाल , अंकित ,. राजेश ,तेजपाल , देवेन्द्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

Exit mobile version