,हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर में पिता फरियाद ने खानें में देरी होनें पर अपनी पुत्री पर बलकटी से प्रहार कर हत्या करनें के आरोप में गिरफ्तार आरोपी पिता को पुलिस ने जेल भेज दिया।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी फरियाद राजमिस्त्री का काम करता है। शुक्रवार दोपहर वह घर पर आया और खाना मांगनें लगा। खाना बनानें में देरी होनें पर उसनें अपनी पुत्री रेशमा (20) से गालीगलौज करने लगा। मामलें से क्षुब्ध होकर आरोपी पिता ने बेटी पर बलकटी फेंककर मारी ,जिससे रेशमा के सिर पर बलकटी लगनें से मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी पिता फरियाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।