खाना खानें को लेकर ढाबें पर फायरिंग करनें के कारण सवार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक ढाबा पर सब्जी में ग्रेवी न होनें के विवाद में फायरिंग करनें के आरोपी एक कार सवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पिलखुवा के पांच दिन पूर्व देर रात को एक कार युवकों ने एक ढाबे पर सब्जी में ग्रेवी न होने की बात पर उनकी एक ढाबा कमी से कहा सुनी हो गई थी। जिसको लेकर कार सवारों ने ढाबे पर गोलियां चलाना शुरु कर दी थी। पुलिस ने मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मामलें में हापुड़ की टीचर कालोनी निवासी प्रशांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।