खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुटू काटा, साबूदाना, सिंघाड़े का आटा, गुड, सेंधा नमक आदि के नमूने भरें

हापुड़। नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम धौलाना क्षेत्र में अभियान चलाया। टीम ने वेयर हाउस से 11 नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं। सहायक आयुक्त खाद्य द्वारा महेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार, संदीप कुमार, ओम प्रकाश, शिव दास सिंह, पूनम खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा यह अभियान चलाया गया।

रिलायंस रोड भोवापुर धौलाना स्थित यूनिटी इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के वेयरहाउस से पंसारी ब्रांड कुट्टू का आटा, पंसारी ब्रांड साबूदाना, पंसारी ब्रांड सिंघाड़े का आटा एवं सिटी मॉल ब्रांड छुआरा, सिटी मॉल ब्रांड किशमिश, सिटी मॉल ब्रांड काजू, सिटी मॉल ब्रांड बादाम, सिटी मॉल ब्रांड गुड, सिटी मॉल ब्रांड चटपट गोली, सिटी मॉल ब्रांड चटपट फ्रूट जैली, सेंधा नमक का एक-एक नमूना समेत कुल 11 नमूने संग्रहित किए।

टीम में संदीप कुमार, ओम प्रकाश, शिव दास सिंह, पूनम खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित थे,

Exit mobile version