खाघ विभाग ने दुकानों पर छापेमारी कर खोया,घी व दही , दूध , साबुत धनिया आदि के नमूने भरें

खाघ विभाग ने दुकानों पर छापेमारी कर खोया,घी व दही , दूध , साबुत धनिया आदि के नमूने भरें

हापुड़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कई स्थानों पर छापे मारकर छह नमूने लिए हैं। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।

सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव बताया कि टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए ग्राम अटूट्टा में दिनेश डेयरी के प्रतिष्ठान से खोये का एक नमूना, लक्ष्मी डेयरी से घी व दही का एक-एक नमूना, बक्सर में इकराम डेयरी से दूध का एक नमूना, नंदी स्वीट्स मुख्य बाजार
हापुड़ से साबुत धनिया एवं बूंदी के लड्डू का एक-एक नमूना लिया है।

महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि टीम लगातार नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

नमूनों का परिणाम जल्दी आ सके, इसके लिए लैब के अधिकारियों से वार्ता की गई है। साथ ही मौसम के अनुसार बाजार में अधिक आ ही खाद्य सामग्री के नमूने भी टीम लगातार ले रही है।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामप्रकाश गंगवार और सोवेंद्र सिंह पंघाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version