हापुड़।
एल०एन० स्पोर्ट्स क्लब गढ़ रोड हापुड़ में क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों और सदस्यो के साथ क्रीड़ा भारती के ज़िला प्रभारी मेरठ प्रांत उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह ने बैठक ली। ज़िला प्रभारी पुष्कर सिंह ने कहा कि क्रीड़ा भारती एक राष्ट्र व्यापि खेल संगठन है, जिसमें देश के हर नागरिकों विशेषतः युवकों को शारीरिक और मानसिक खेल के प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इसकी स्थापना पुणे (महाराष्ट्र) में वर्ष 1992 में की गई। इसका बोधवाक्य “क्रीडा से निर्माण चरित्र का, चरित्र से निर्माण राष्ट्र का ” है। क्रीडा भारती का मुख्य उद्देश भारत के अन्य स्थापित खेलों के साथ स्वदेशी खेलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत खेलों को बढावा देना है, ताकि समाज के सभी वर्ग मैदान पर आकर खेलें तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर, तीक्ष्ण बुद्धि, मानसिक व संस्कार प्राप्त करें और खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण हो। क्रीड़ा भारती का उद्देश्य चरित्रवान खिलाड़ियों का निर्माण करना है। क्रीड़ा भारती, क्रीड़ा से निर्माण चरित्र का और चरित्र से निर्माण राष्ट्र का अनुसरण करते हुए खिलाड़ियों के बीच कार्य करती है। क्रीड़ा भारती किसी एक संगठन या एक खिलाड़ी के लिए काम नहीं कर, सभी खेल-खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। जिसके बल पर आज पूरे देश में संगठन ने अपनी पकड़ और पहचान खिलाड़ियों के बीच बनाई है। क्रीड़ा भारती खिलाड़ियों के बीच में बेहतर कार्य कर रही है। जिससे जिले में नित्य नए खेलों का प्रचार-प्रसार और नए-नए खिलाड़ी से जुड़ रहे हैं। क्रीड़ा भारती निश्चित रूप से चरित्रवान खिलाड़ियों का निर्माण खेलों के माध्यम से कर रही है, जिससे बेहतर खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन एवं लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की बात कही। ज़िला प्रभारी ने अपने संबोधन में हापुड़ जिला क्रीड़ा भारती केंद्रो को विस्तार करने की बात कही और प्रत्येक माह विभिन्न स्थानों में खेलों का आयोजन हो। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा, कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, डॉ शशि शर्मा, गौरव गोयल, परवीन, संतोष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।