कोहरे के कारण दो ट्रेन हुई रद्द, 13 पहुंची देर से

हापुड़। कोहरा बढ़ते ही ट्रेनों की हालत बिगड़ गई है। पिछले दो दिनों में कई ट्रेन कोरोना से प्रभावित रही हैं। बुधवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आने वाली दो ट्रेन रद्द रहीं, जबकि 13 ट्रेन देरी से हापुड़ स्टेशन पहुंची। जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

धुंध से ट्रेनों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंच रही हैं। जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशनी दैनिक यात्रियो को झेलनी पड़ रही। ट्रेनों के लेट होने से वह अपने काम पर समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं।

स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि कोहरे और कड़ाके की ठंड का असर ट्रेन संचालन पर भी पड़ा है। बुधवार को हापुड़ जंक्शन पर आने वाली रानीखेत 42 मिनट की देरी से पहुंची। इसके अलावा सद्भावना साढ़े चार घंटा, दिल्ली एक्सप्रेस सात घंटा, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस साढ़े सात घंटा, पदमावत छह घंटा, लखनऊ मेल पांच घंटा 10 मिनट, नौचंदी एक्सप्रेस छह घंटा 10 मिनट, सत्याग्रह चार घंटा लेट रही।

Exit mobile version