कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देगा हापुड़ का एटीएमएस कालेज-नरेन्द्र अग्रवाल

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एटीएमएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमेन व सेक्रेटरी रजत अग्रवाल ने निर्णय लिया कि कोरोना काल में महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देगा।

उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि ऐसे बच्चों को जिनके माता पिता का कोरोना से निधन हो गया है, उन्हें बीएड, पोलीटेक्निक सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कम्प्यूटर साइंस, फार्मेसी डी फार्मा, बी फार्मा में निःशुल्क शिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे छात्र छात्राएं अच्छेजा स्थित कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं। कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी ने मानव को तोड़ दिया है। यह असंख्य व्यक्तियों को निगल गया है। इसने बच्चों के हाथों से मां बाप को छीन लिया है। ऐसे में सहृदय लोगों के मन में संवेदनाएं जगना स्वाभाविक है।

कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों को निःशुल्क  शिक्षा देगा हापुड़ का एटीएमएस कालेज-नरेन्द्र अग्रवाल

Exit mobile version