हापुड़। केंद्र सरकार के दिनांक 2 जून 2023 के भारत राजपत्र और औषधियों की लिस्ट के द्वारा अवगत कराया जा चुका है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड की सिफारिश पर कोडिन साल्ट युक्त के साथ साथ कुछ और साल्ट को जो सिरप के रुप में दवा बाज़ार में उपलब्ध हैं जिनको तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर उनके निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगा दी गई है।हापुड़ औषधि निरीक्षक (अतिरिक्त प्रभार) पियूष कुमार शर्मा ने भी अपने कार्य क्षेत्र के लिए सूचना जारी की है।
हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के सचिव विकास गर्ग ने बताया कि
मेडिकल स्टोर संचालक कोडिन युक्त सीरप की खरीद – बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर दें और अपने पास बचे स्टॉक को फुटकर विक्रेता थोक विक्रेता को और थोक विक्रेता कंपनी को वापस कर दें।
आने वाले समय में इन औषधियों विशेष रूप से कोडिन युक्त सीरप के स्टॉक और बिक्री की जांच अमल में लाई जायेगी।
List of drugs that have been banned with immediate effect starting from June 2, 2023:
1. Nimesulide + paracetamol dispersible tablet
2. Amoxicillin+ bromhexine
3. Pholcodine+ promethazine
4. Chlorpheniramine maleate+ dextromethorphan+ guaiphenesin+ ammonium chloride+ menthol
5. Ammonium chloride+ bromhexine+ dextromethorphan
6. Chlorpheniramine maleate+ codeine syrup
7. Bromhexine+ dextromethorphan+ ammonium chloride+ menthol
8. Dextromethorphan+ chlorpheniramine maleate+ guaiphenesin+ ammonium chloride
9. Paracetamol+ bromhexine+ phenylephrine+ chlorpheniramine+ guaiphenesin
10. Salbutamol+ bromhexine
11. Chlorpheniramine+ codeine phosphate+ menthol syrup
12. Phenytoin+ phenobarbitone sodium
13. Ammonium chloride+ sodium citrate+ chlorpheniramine maleate+ menthol syrup
14. Salbutamol+ hydroxy ethyl theophylline+ bromhexine