कुट्टू के आटें से बनें सामान खानें पर बीमार हुए 18 श्रद्धालु, अस्पताल में भर्ती, सीएमओ व एसडीएम ने मरीजों का जाना हाल,दिए जांच के निर्देश

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर तहसील के ब्रजघाट में महाशिवरात्रि पर्व पर देर शाम व्रत खोलनें के दौरान कुट्टू के आटें से बनी खाघ सामग्री खानें से 18 श्रद्धालुओं बीमार पड़ गए और उन्हें आनन फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम, सीएमओ ने मौके पर पहुंच बीमारों का हाल चाल पूछकर खाघ विभाग को जांच के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार गढ़ तहसील कै ब्रजघाट में महाशिवरात्रि पर लोगों ने व्रत रखा था। देर शाम व्रत खोलनें के दौरान श्रद्धालुओं ने आटे से बनी पुरी, पकौड़ी आदि खाएं,दो थोड़ी देर में ही उन्हें उल्टी,दस्त होनें लगे् । जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया।

परिजन बीमार राजेन्द्र,बल्लू , सुमित्रा, पवन, सोनू शर्मा, प्रियांशी, प्रदीप, अनूप, अनमोल,विमलेश , अर्पित, सरोज देवी, सोनू , देवेन्द्र,सरला आदि को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मामलें की सूचना मिलते ही सीएमओ डॉ सुनील त्यागी व एसडीएम साक्षी शर्मा व अन्य अधिकारियों ने अस्पताल में पहुंच बीमार श्रद्धालुओं का हाल चाल लेकर उचित इलाज के संबंधित डाक्टरों को निर्देश दिए ।

उधर एसडीएम साक्षी शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खाई विभाग को जांच के निर्देश दिए।

Exit mobile version