हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा के निकट गन्ने के खेत में मिले युवक के साथ ई रिक्शा चालक ने कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान युवक बेहोश हो गया था। जहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि करीब पांच दिन पूर्व क्षेत्र के गांव बदरखा के निकट निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास गन्ने के खेत में युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। स्थानीय अस्पताल से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ के अस्पताल में भर्ती करने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था। युवक का शरीर नीला पड़ा हुआ था. जिस कारण उसे कोई जहरीला पदार्थ खिलाने को संभावना नजर आ रही थी।
परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने हाईवे और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। जिसमें युवक ई-रिक्शा में बैठा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद ई-रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी गई। शुक्रवार को ई-रिक्शा चालक को स्याना रोड स्थित गढ़ चौपला के पास से हिरासत में लिया गया।
आरोपी शुएब खान निवासी हसनपुर जनपद अमरोहा ने बताया कि मृतक उसे दिल्ली-लखनऊ हाईवे किनारे ढाबे के पास खड़ा हुआ मिला था। उसने उससे सिंभावली जाने की बात कही।
युवक को वह ई-रिक्शा में बैठा कर ले जाने लगा। रास्ते में युवक ने उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव
बनाया और उसके एवज में 500 रुपये देने के लिए कहा। उसकी बातों में आकर वह गन्ने के खेत में चले गए, जहां उसने युवक के साथ कुकर्म किया। इस दौरान युवक बेहोश हो गया। जिससे डर कर वह उसका बैग और जेब से 7500 रुपये निकाल कर भाग गया। उसको नहीं पता था कि वह मर जाएगा।
सीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से 7500 रुपये, बैग, मृतक के कपड़े, ई-रिक्शा बरामद करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।