किसान चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल-भाकियू ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठाई


-भाकियू ने एसडीएम को सौंपा पत्र,घायल किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक क प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने व चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल किसान को मुआवजा दिलाने की मांग उठाई है।
             एसडीएम को दिये ज्ञापन में भाकियू प्रतिनिधि मंडल ने कहा चाइनीज मांझे से शहर व गांव में लोग पतंग उड़ो से आए दिन दुर्घटनाएं हो रहे हैं,गत सोमवार को किसान जगत सिंह सैदपुर निवासी अपने निजी कार्य से हापुड़ आते समय गढ़ रोड हापुड़ फ्लाई ओवर पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बुरी तरह से चोटिल हो गया,जो बहुत ही गरीब किसान है,अचानक कोई दुर्घटना से वह अभी तक सदमे में है।
       उन्होंने कहा कि गरीब किसान को मुआवजा दिया जाए,और ऐसी घटना दोबारा ना हो,इसके लिए चाइनीज मांझे पर रोक लगाने व मांझे को बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की जाएं।
   इस अवसर पर कटार सिंह, राधेलाल त्यागी,राजेंद्र गुर्जर,मोनू त्यागी,लिले प्रधान,अनिल हूण,राजबीर भाटी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version