हापुड़(अमित मुन्ना)।
जिले में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू भानू के पदाधिकारियों व कार्यकत्ताओं ने डीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपतें हुए समाधान की मांग की।
डीएम अनुज सिंह को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि शासन आदेश के अनुसार किसानों का गन्ना भुगतान सिम्भावली ने 52% व रघुनाथ पुर 55) भुगतान किया ही ब्याज सहित कराया जाये। सीएम के आदेशनुसार बिजली के बकाया बिलों पर किसानों के कनेक्शन ना काटे जाये,ओटीएस का लाभ दिया जाये।
उन्होंने कहा कि कृषि यन्त्रों पर छूट का किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा हैं। इस प्रक्रिया का सरल बनाया जाये, हापुड जिले में मुदाफरा बागड़ पुर से 11 किमी. सड़क निर्माण कुलपुरा तक कार्य हो रहा है। सड़क निर्माण में फसलों के नुकसान का मुआवजा दिया जाएं।
इस मौकें पर पवन हूण, राधेलाल त्यागी, विनोद त्यागी,वसीम, पंकज चौधरी ,राजेन्द्र सिंह ,राजवीर सिंह भाटी आदि मौजूद थे।