किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने की अश्लील हरकतें, लोगों ने पकड़ पीटते हुए पुलिस को सौंपा
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक किशोरी के साथ अश्लील हरकत करते हुए एक युवक को परिजन व आसपास के लोगों ने पकड़ कर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार नगर के एक मोहल्ला निवासी एक युवक एक किशारी को अपने साथ बहला फुसलाकर अपने घर ले आया। इसी बीच किसी परिजन मौके पर पहुंच गए।
शोर मचाने पर आसपास के लोग ,मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। समाचार भेजा जाने तक पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। घटना की तहरीर नहीं दी गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।