किशोरी का अपहरण कर रेप के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
हापुड़ । थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,जबकि किशोरी को अमृतसर आरपीएफ ने सात नवंबर को बरामद किया था।
थाना हापुड़ देहात प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री 22 अक्टूबर को घर से गायब हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि सात दिसंबर को आरपीएफ अमृतसर ने किशोरी को बरामद कर सूचना दी थी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची ।