हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में शनिवार को कार्तिक मेलें में आए एक आर्यसमाजी की हार्टअटैक होनें से मौत हो गई। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार गढमुक्तेश्वर के शाहपुर चौधरी निवासी गजराज सिंह आर्यसमाज से जुड़े है। शनिवार को वे मेलें में लगाए आर्यसमाज के कैंप में आए थे । अचानक उन्हें हार्टअटैक पड़ गया।
कैंप में मौजूद महेश आर्य, और गुरूकुल पूठ के आचार्य राजीव मेला स्थित जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां मौजूद चिकित्सक ने बताया कि वो दम तोड़ चुके हैं। समाजसेवी गजराज सिंह की मौत से पूरे कैंप गमगीन हो गया।