हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक शोरूम पर काम करने वालें कारपेंटर द्वारा अपनी तनख्वाह मांगने को लेकर पीट पीटकर घायल कर मौत के मामले में पुलिस ने तीन ओर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सिंभावली के हरोड़ा मोड़ निवासी आरिफ कारपेंटर का काम करता है। शुक्रवार की रात वह अपने परिजन के साथ सिंभावली के एक शोरूम में कामकाज कर रहा था।
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव के पूर्व प्रधान व उसके साथियों ने युवक को घेर कर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
सीओ पीयूष कुमार ने बताया कि मामलें में आरोपी सिम्भावली निवासी मतीन,यामीन व नसीम
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।