काम दिलाने के नाम पर दंबगों ने किया भाईयों पर धारदार हथियार व सरियों से हमला

काम दिलाने के नाम पर दंबगों ने किया भाईयों पर धारदार हथियार व सरियों से हमला

हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हबिसपुर बिगास में हलवाई का काम दिलाने के बहाने ट्यूबवेल पर बुलाकर कुछ लोगों ने तहेरे व चचेरे भाइयों पर धारदार हथियार व सरियों से हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पीड़ीत मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन सगे भाईयों समेत चार व्यक्तियों के

खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव निवासी बाला देवी ने बताया कि
छह दिसंबर की शाम साढ़े सात बजे रात को उनके पुत्र अंकुश के पास गांव निवासी विशाल का फोन आया था। आरोपी ने उनके पुत्र को हलवाई का काम दिलाने की बात कहते हुए अपनी गांव स्थित ट्यूबवेल पर बुलाया था। उनका पुत्र अंकुश व उनके जेठ का पुत्र रिंकू दोनों आरोपी की ट्यूबवेल पर पहुंच गए।

इस दौरान आरोपी ने तीन सगे भाई जीतू शर्मा, हर्ष शर्मा व दीपू के साथ मिलकर धारदार हथियार, लाठी व सरियों से उनके पुत्र व उनके जेठ के पुत्र रिंकू पर हमला
कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पुत्र अंकुश का पैर तोड़ दिया है और कान भी काट दिया है। शोर सुनकर आसपास के लोग यहां एकत्र हो गए। जिन्हें देख आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर यहां से भाग गए।

सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि धारदार हथियार से हमला कर घायल करने व गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version