fbpx
News

कांग्रेस ने हापुड़ में निकाली दलित स्वाभिमान यात्रा

हापुड़। रविवार को कांग्रेस जनों ने “दलित स्वाभिमान यात्रा” निकाली। जो जसरूप नगर से शुरू होकर दस्तोई रोड,आदर्श नगर कॉलोनी,मोदी नगर रोड होटी हुए चमरी फाटक अंबेडकर प्रतिमा तक निकाली गई। इस दौरान जगह जगह कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकताओं का फूल मालाओं का स्वागत किया गया। “दलित स्वाभिमान यात्रा” एससी विभाग कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी के नेतृत्व में निकाली गई। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि 29 अगस्त 1947 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इस दिन को दलित कांग्रेस पूरे उत्तर प्रदेश में “दलित सम्मान दिवस” के रूप में प्रतिवर्ष मनाती हैं। जिसके उपलक्ष्य में शहर में “दलित स्वाभिमान यात्रा” निकाली जा रही हैं।
एससी विभाग कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी ने बताया कि दलित समाज के लोगों के सम्मान में ये यात्रा उत्तर प्रदेश के हर जिले में निकाली जा रही हैं।* “दलित स्वाभिमान यात्रा”* में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने भाग लिया और “जय भीम जय कांग्रेस” के नारे भी लगाए।
यात्रा में शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल,पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा,SC विभाग प्रदेश महासचिव सविता गौतम,सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा,रघुवीर सिंह एडवोकेट,मोनिका शर्मा,देवेंद्र कुमार,हेमंत जाटव,सविता गौतम, इमरती,सीमा,नीतू, रेनू,शर्मिष्ठा, तनु,कृष्णा,खुशी,रेखा,गुंजन,पप्पू बाजे वाले,प्रीति, विक्की शर्मा,गौरव गर्ग,कुलदीप सिंह,लोकेश कुमार,लोकेश बरवाल,मदन भैया,यशपाल सिंह ढिलौर,तारेश्वर त्यागी,प्रदीप कुमार,मनोज गौतम,सुखपाल गौतम,धर्मेंद्र कश्यप,शाह नवाज,अनूप कुमार,धर्मेंद्र कुमार,दयाशंकर सागर,रतनलाल पार्चा,नितिन,निसार पठान खान,राहुल शर्मा, शादाब,आकाश कुमार, भरतलाल शर्मा,अशोक कुमार, जस्सा सिंह,मेहराज अब्बासी, अतिकुर रहमान आदि लोग मौजूद रहें।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page