हापुड़। जिला कांग्रेस कमेटी ने की संगठन समीक्षा बेठक
आज कांग्रेस जिला कमेटी ने मोदीनगर रोड पर संगठन की समीक्षा बेठक जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी की अगुवाई में की ।
जिसमें जिला कमेटी के साथ साथ पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनो के अध्यक्षों को भी बुलाया गया।
सभी पदाधिकारियों से विगत दिनों पार्टी द्वारा सौंपे गये कार्यों की समीक्षा की गयी और कैसे पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों मे मजबूत किया जाये इस पर भी चर्चा की गयी साथ ही पिछ्ले दिनो प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मौजूदा सरकार द्वारा जिस प्रकार गुंडई की गयी और विपक्ष के लोगों को नामांकन तक नही करने दिये गये ये हमारे संविधान पर एक गहरा आघात है और कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है , कार्यक्रम में प्रदेश सचिव व प्रभारी हापुड़ शमीम अय्युब ,पूर्व विधायक गजराज सिंह भी मौजूद रहे ।।
प्रदेश सचिव शमीम अय्यूब ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की किसी भी पार्टी की विजय या पराजय का मूल अधार उसका संगठन होता है जब तक संगठन मजबूत नही होगा तब तक कोई भी पार्टी अपनी सरकार नही बना सकती हमारी नेता आदरणीय प्रियंका गांधी जी जबसे प्रदेश की प्रभारी बनी है उन्होने लगातार संगठन को मजबूत करने का कार्य किया है युवा लोगों को जिम्मेदारी दी और एकदम नयी कांग्रेस तैयार की जो मुसीबत में लोगों को बीच खड़ी रहती है चाहे वो करोना काल हो या कोई भी जनहित के मुद्दे हो ।।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा वक़्त नही रह गया है हमको मेहनत और लगन से लोगों के बीच अपनी मौजूदगी रखनी चाहिये जिस प्रकार भाजपा सरकार प्रदेश में अपना भरोसा खो चुकी है लोग अब इस सरकार को दोबारा देखना नही चाहते चाहे वो करोना काल हो या चुनावों में धांधली यह सरकार अपना भरोसा खो चुकी है हम सबको दिन रात मेहनत करनी है और प्रदेश में कांग्रेस को सरकार बनानी है ।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा
पार्टी ने हम सब युवाओं को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है और हमको किसी भी हालत में अपनी नेता प्रियंका गांधी व अजय कुमार लल्लू के भरोसे पर खरा उतरना है अब विधानसभा चुनावों मे ज्यादा वक्त नही रह गया है तो आप सबको बड़ी जिम्मेदारी के साथ अपने अपने कार्यों को पूर्ण करना है और जनता को बस यही समझना है की कांग्रेस पार्टी ही देश के लोगों का भला कर सकती है बिना लोगों को लड़ाये,बिना बांटे ।
बैठक में प्रदेश सचिव शमीम अय्यूब ,पूर्व विधायक गजराज सिंह,जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ,अरविंद शर्मा, राजकुमार जौहरी,पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार एडवोकेट,ज्ञानेन्द्र गुप्ता,जिला महासचिव सचिन गोस्वामी ,जिला महासचिव सचिन गोस्वामी,राज सिंह गूर्जर,विकास त्यागी,जिला सचिव यशपाल ढिल्लों,मुन्फत हैयात,सुनील वर्मा ,नरेश कर्दम,ब्लाक अध्यक्ष चमन शर्मा,जलज तेवतिया,गुल्फाम कुरेशी,रघुबीर सिंह,नरेश भाटी,मयंक त्यागी,राहुल शर्मा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।