हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुई एक कलेक्शन एजेंट से 1.80 लाख रुपए की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट के
1.63 लाख रुपए , टेबलेट आदि बरामद किया
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र में 12 अप्रैल को फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट मुजफ्फरनगर निवासी विपन्न कुमार लुखराड़ा से पैसे इकट्ठा कर सिम्भावली ब्रांच जा रहा था, तभी गांव भडंगपुर के बम्बे के पास बदमाशों ने तमंचे के बल पर बैग में 1.80 लाख रुपए नकद, पावर बैंक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, बायोमेट्रिक आदि लूटकर फरार हो गए थे।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने कलेक्शन एजेंट के साथ लूट का खुलासा करते हुए
चार बदमाशों साहिल , शिवा , विपिन उर्फ टक्कल निवासी महमूदपुर हाफिजपुर तथा आकाश निवासी गांव लुखराणा बाबूगढ़ को गिरफ्तार कर लूट के 1. 63 लाख रुपए, दो तमंचे, सैमसंग टेबलेट, मोबाइल फोन, तथा दो बाईक बरामद की है।