कलेक्ट्रेट पर किया धरना-प्रदर्शन,
सरकार बड़े बड़े झूठे वादे करके रह जाती है – गीता पैट्रिक

हापुड़ । बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा गीता पेट्रिक के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया ।

गीता पेट्रिक ने नारा लगाते हुए कहा कि ये आजादी झूठी है देश की जनता भूखी है ‌। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने सभी को एक समानता का अधिकार तो दिया था मगर सभी ने जातिवाद में बंट कर देश को मिलि आजादी को भी सभी धर्मों में बाँट दिया है। तो बाबा साहब जी की मिली हुई आजादी कहाँ रह गई।

उन्होंने कहा कि आज सरकार बड़े बड़े झूठे वादे करके रह जाती है सरकार ने अपना किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं किया।

डीएम कार्यालय पर भारत बंद का बैनर लगाकर प्रदर्शन दिखाया जिसमे उनके साथ अन्य महिलाओ का भी साथ रहा।

इस मौकैं पर गीता पैट्रिक,
प्रमोद पैट्रिक ,मनु गौतम, मिथलेश रान, कुसुम कौशल, कविता, सुमन, सुरेश चन्द आदि मौजूद थे।

Exit mobile version