कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के समापन पर एक ओर श्रद्धालु की हुई मौत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के समापन पर एक ओर बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार कथावाचक प्रदीप मिश्रा की बुलन्दशहर रोड़ पर भीषण गर्मी के बीच पांच दिवसीय कथा चल रही थी। कथा के अंतिम दिन एक बुजुर्ग श्रद्धालु कथा सुन रहे थे, तभी पार्किंग के पास भूख लगने पर बुजुर्ग को एक अन्य श्रद्धालु ने सेब दिया और थोड़ी ही देर बाद वे बेहोश हो गए।
मौके पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि बुजुर्ग पार्किंग में बैठकर सेब खा रहे थे, तभी हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।