कच्ची शराब बनानें वाले गैंग का खुलासा,दो गिरफ्तार

कच्ची शराब बनानें वाले गैंग का खुलासा,दो गिरफ्ता

हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में खादर के जंगलों में पुलिस ने दबिश देकर कच्ची शराब बनाने का पर्दाफाश किया है। टीम ने घेराबंदी कर कच्ची शराब, लहन, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। वहीं पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की नयागांव डब्बल में पुरानी गंगा के पास भट्टी जलाकर कच्ची शराब बनाई जा रही है। टीम ने सूचना के आधार पर जंगल में दबिश दी तो पुलिस ने देखा कि आरोपी कच्ची शराब बना रहे है, इस दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया दबिश के दौरान प्रेमचंद उर्फ खरखोश और किशनपाल उर्फ कालिया निवासी गांव नयागांव इनायतपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से 120 लीटर अवैध कच्ची शराब, कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित 1 हजार लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट करा गया है।

Exit mobile version