कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी यूपी में अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में यूपी में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग ने जारी किए गए येलो अलर्ट में श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच व आसपास के जिलों को शामिल किया है।

यहां पर 30 से 40 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, बारिश और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है।

वहीं शाम को जारी बुलेटिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 और 17 मई को धूल भरी तेज हवाएं चलने के आसार जताए हैं। साथ ही प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

Exit mobile version