ऑनलाइन ठगी से पीड़ित 15 लोगों ने साइबर सेल ने वापस करवाएंमें 4 .47 लाख रूपयें वापस ,धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत “1930 पर करें कॉल -एसपी
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में दो माह में 15 लोगों से हुई ऑनलाइन ठगी में साइबर सेल ने 4 .47 लाख रूपयें वापस दिलवाएं। जिससे पीड़ितों ने बोला -थैक्यू साइबर सेल,धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत “1930 पर करें कॉल
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि अक्टूबर व नवम्बर माह 22 में 15 लोगों के खाते से ऑनलाइन फॉड ठगी कर रूपयें निकालें गए थे।
उन्होंने बताया कि साइबर सेल प्रभारी विनीत मलिक व उनकी टीम ने पीड़ित 15 व्यक्तियों के साथ की गई ऑनलाइन ठगी में करीब 4,47,459 रूपये कराये वापस करवाएं है।
उन्होंने बताया कि खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत “1930 पर कॉल करें। जानकारी मिलते ही साइबर सेल तुरन्त मदद करेगी।
साइबर सेल प्रभारी विनीत मलिक ने बताया कि जनपदीय साइबर सेल टीम ने विभिन्न बैंको पेमेन्ट गेटवे , मर्चेन्ट से सम्पर्क कर विगत माह अक्टूबर व नवम्बर 2022 में साइबर ठगी के पीडित हुए 15 व्यक्तियों के 4 लाख 47 हजार 459 रुपये वापस कराये गये हैं।