एस बी एम जी के स्टाल से स्वच्छता व कोविड जोखिम न्यूनीकरण का संदेश-वीरेन्द्र सिंह

हापुड़। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर सोमवार को विकास भवन में पंचायती राज विभाग की ओर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएमजी ) का स्टाल लगया गया। स्टाल के माध्यम से स्वच्छता व कोविड जोखिम न्यूनीकरण के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का संदेश दिया गया। स्टाल पर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने निरीक्षण करते हुए स्टाल पर आने वालों को अपने जीवन मे सम्पूर्ण स्वच्छता अपनाने और कोविड जोखिम न्यूनीकरण के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला समन्वयक प्रीति काला व गोपाल राय मौजूद रहे। इन दोनों ने भी स्टाल पर आने वालों को स्वच्छता का महत्व बताया और कोविड के जोखिम को कम करने के लिए मास्क का प्रयोग, दो गज की भौतिक दूरी, भीड़ से दूर रहने और हर दो घण्टे में खासकर खाने से पहले हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। विकास भवन में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर अन्य विभागों का भी स्टाल लगा था। सभी ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी।

Exit mobile version