एस. एस .वी पीजी कॉलेज में पेयजल , गंदगी,सफाई व्यवस्था सहित विभिन्न समस्यायों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन,दी धरने प्रदर्शन की चेतावनी

एस. एस .वी पीजी कॉलेज में पेयजल , गंदगी,सफाई व्यवस्था सहित विभिन्न समस्यायों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन,दी धरने प्रदर्शन की चेतावनी

हापुड़। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की विभिन्न समस्याओं के विरोध में दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में धरना प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। कक्षाओं का संचालन न होने का भी मुद्दा उठाया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक तुषार भारद्वाज ने कहा कि कॉलेज में पर्याप्त शिक्षक न होने के कारण कक्षाओं का संचालन प्रभावित हो रहा है। कॉलेज में सफाई कर्मचारियों का स्टाफ भी कम है। शौचालयों की उचित व्यवस्था नहीं है
छात्रों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण छात्रों को बीमारी का खतरा बना रहता है। जर्जर भवन भी खतरा बन रहे हैं। क्लास में बोर्ड की उचित व्यवस्था नहीं है।

इन समस्याओं के विरोध में छात्र नेताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर, समाधान की मांग उठाई। विरोध में छात्रों ने कॉलेज में धरना दिया। साथ ही राहत नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
इस मौके पर नगर मंत्री अनुज वर्मा, आदित्य सिंह, बिट्टू जाटव तुषार राणा, उमंग शर्मा, प्रियांश अभिषेक, अंजली, अनुपमा, कशिश आरती मौजूद रहे।

Exit mobile version