एस एस वी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय गर्ग करवायेंगे श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति के चुनाव

एस एस वी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय गर्ग करवायेंगे
श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति के चुनाव

हापुड़। श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति के एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय गर्ग
चुनाव अधिकारी बनाया गया है। चुनाव दिसंबर या जनवरी के प्रथम सप्ताह में हो सकते हैं। जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी।

पिछली बार के चुनाव में दो गुटों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था। जिसमें प्रधान पद पर नवनीत अग्रवाल की जीत हुई थी। लगभग सभी पदों पर नवनीत के गुट से ही प्रत्याशी जीते थे। इस बार भी दो से तीन गुटों के बीच मुकाबले की संभावना है। चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ संभावितों ने स्वयं और कुछ के समर्थकों ने उनके नामों का ऐलान कर दिया है।

अभी तक प्रधान पद को लेकर कोई नाम सामने नहीं आया है, लेकिन मंत्री पद के लिए अंकुर कंसल और राजीव गर्ग का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

समिति के प्रधान नवनीत अग्रवाल का कहना है कि कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानाचार्य विजय कुमार को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। चुनाव की तीथि इनके द्वारा ही घोषित की जाएगी।

1730 मतदाता चुनाव में लेंगे भाग: समिति के इस चुनाव में इस बार 1730 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। 38 मतदाताओं की मौत के बाद अब मतदाताओं की संख्या 1730 रह गई है। हालांकि, चुनाव का ऐलान होने के बाद चुनाव अधिकारी तारीख से लेकर सभी घोषणाएं करेंगे। वहीं, एसएसवी इंटर कॉलेज के परिसर में भी चुनाव कराने की तैयारी है।

Exit mobile version