एस एस वशिष्ठ बाबूजी की श्रद्धांजलि सभा में उमड़े लोग अर्पित किए श्रद्धा सुमन ।
1, सेवा निवृत्त अधिकारी और व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहे थे बाबूजी ।
2, धौलाना क्षेत्र के लोगो को पढ़ना सिखाया था अखबार ।
3, बाबूजी की पगड़ी बड़े पुत्र राजीव वशिष्ठ को सुपुर्द की गई ।
धौलाना। संजीव वशिष्ठ।
धौलाना कस्बा निवासी मीडिया के वट वृक्ष पूर्व सेवा निवृत्त अधिकारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार एस एस वशिष्ठ बाबूजी की श्रद्धांजलि सभा में जन सैलाब उमड़ पड़ा । भारी संख्या में लोगो ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । 29 सितंबर को बाबूजी का अस्पताल में निधन हो गया था । रविवार को उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । बाबूजी वरिष्ठ पत्रकार संजीव वशिष्ठ , चीफ ब्यूरो राजीव वशिष्ठ के पिता जी थे। बाबूजी 15 वर्ष तक धौलाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहे । रविवार को वशिष्ठ चौक पर उनके निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे भारी संख्या में लोगो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । वही उनके परिवार को ढाढस बंधाया, सारे कर्मकांड पंडित सतीश शर्मा धौलाना ने पूर्ण कराए । इस मौके पर बोलते हुए जनता सरकार मोर्चा के वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि बाबूजी ने इस क्षेत्र को नई दिशा देने का काम किया है उन्होंने उस समय लोगो को अखबार पढ़ना सिखाया था । तब कोई संचार का साधन तक नहीं था । देश विदेश और क्षेत्र की खबरों का एक मात्र साधन अखबार ही था । हमारा क्षेत्र बाबूजी का ऋणी रहेगा जिनके कारण ही हजारों लोगो को सरकारी गैर सरकारी नोकरी प्राप्त हुई । आज पूरा क्षेत्र उस महान आत्मा को नमन कर रहा है । इस मौके पर पूर्व मोदी नगर चेयरमैन राम आसरे शर्मा, कांग्रेस नेता दीपक आत्रेय, मास्टर रामकिशन शर्मा, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शिशोदिया, धौलाना ब्लाक प्रमुख निशांत भाई शिशोदिया, किसान संगठन के ब्रह्म सिंह राणा, नरेन्द्र सिंह, रविन्द्र चेयरमैन, विधायक का चुनाव लडे बासिद अली, सपा नेता भावी प्रत्याशी श्रवण शर्मा, राकेश प्रमुख, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गोतम , धौलाना ग्राम प्रधान अतीक अहमद, इदरीस प्रधान, lभाकियू भानू के शिवकुमार राणा, बालाजी सेवा समिति के पंडित अजेय भारद्वाज,हापुड़ बार के पूर्व अध्यक्ष सुशील चंद शर्मा, धौलाना तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत प्रकाश शर्मा, धौलाना तहसील के बार अध्यक्ष विनोद शिशोदिया, पूर्व बार अध्यक्ष अमर पाल सिंह, वीरेंद्र तोमर, डीजीसी सुधीर त्यागी, एड ब्रिजेश शर्मा, बलराम तोमर, लोकदल नेता हेमंत मिश्रा, प्रो अब्बास अली, पूर्व प्रधानाचार्य जयभगवान शर्मा, राकेश शर्मा, गौ रक्षा हिन्दू दल के अध्यक्ष वेद नागर, ब्रह्म गिरी महाराज, मनोज कौशिक डीपी, गजेन्द्र यादव प्रधान, सतेंद्र प्रधान, भाजपा नेता डा के पी राणा, नवोदय विद्यालय के लोकेश राणा, पूर्व एमडी राजेन्द्र शर्मा, भाजपा के मंडल महामंत्री अभिषेक तोमर, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ठाकुर सोनू राणा, राजू त्यागी, सुरेंद्र पाल सिंह मुन्ना, मास्टर सुभाष शिशोदिया, कनेहिया पंडित जी, जितेन्द्र प्रधान, सुबोध शिशोदिया, गुरविंदर सिंह, संजय चौधरी, विनोद बाबू, गोमती ट्रेडर्स के पंकज शर्मा, लक्ष्मी टेंट के नीरज शर्मा, वयो वृद्ध भाजपा नेता जयवीर सिंह, पवन प्रधान, प्रधानाचार्य विजय शर्मा, सगीर भाई बिजली वाले, वीरेश चौहान, भाजपा नेता मिंटू चौहान, हरेंद्र चौधरी तेवतिया, मनोज शर्मा, प्रमोद शर्मा मत्नावली, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश गहलौत, रेवत सेठ जी, ब्राह्मण नेता प्रदीप शर्मा, अंकित पंडित, भास्कर पंडित, राधे पंडित, मोहित पंडित,गौरव पंडित, अशोक शर्मा, मनोज शर्मा सपनावत, सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
परिचय। बाबूजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते लोग ।