एस एसवी इंटर कॉलेज में शुरू हुई
कम लागत में विज्ञान शिक्षण सहायक सामग्री विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी संस्थान परिषद विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में प्रगति विज्ञान संस्था द्वारा एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़ में कम लागत में विज्ञान शिक्षण सहायक सामग्री विषय पर 1 जनवरी से 5 जनवरी 2022 तक एक विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार को कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य विजय गर्ग, प्रशिक्षक दीपक शर्मा मेरठ व कुलदीप कुमार गर्ग प्रधानाचार्य श्री हरिहर नाथ शास्त्री स्मारक इंटर कॉलेज उपेड़ा हापुड़ में संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रधानाचार्य विजय गर्ग ने बताया कि विज्ञान शिक्षक को कल्पनाशील होना अति आवश्यक है जिससे विद्यार्थी के परिवेश से जुड़ी व्यवहारिक व दैनिक जीवन की क्रिया और उदाहरणों द्वारा गंभीर से गंभीर सिद्धांतो को बहुत ही सरलता से समझाया जा सकता है और विद्यार्थी बड़ी ही सहजता से उसे हृदयम गम कर सकते हैं।
कार्यशाला प्रशिक्षकों ने ध्वनि के अभिलाक्षणिक गुणों , द्रव्यमान केंद्र, हेलीकॉप्टर के ऊपर उठने व आगे बढ़ने के सिद्धांतों को लगभग शून्य लागत वाली युक्तियों से समझाया. पास्कल के नियम ,न्यूटन के तृतीय नियम ,तरंग संचरण आदि का कबाड़ द्वारा बनी युक्तियों से प्रदर्शित किया।
विद्यालय प्रांगण में धूप घड़ी के निर्माण के लिए अक्षांतर व देशांतर रेखाओं का ज्ञात किया . कार्यशाला में मानवी व सचिन कुमार ने अपना सहयोग प्रदान किया।
.इस कार्यशाला में महेश चंद्र सैनी, ज्योति सक्सेना विपुल शर्मा ,उत्तम कुमार, प्रभात सिंह आदि सहित लगभग 40 शिक्षकों ने प्रतिभागिता की।

Exit mobile version