एसबीएम के छात्रों ने जीते योगासन में पदक
हापुड़। मोदीनगर रोड स्थित सरस्वती बाल मंदिर सीनियर सैकेंड्री स्कूल के छात्रों ने राजस्थान के उदयपुर में आयोजित 33वाँ राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में 5 पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।
प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने बताया कि विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंतर्गत उदयपुर के विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 14 से 19 दिसम्बर तक 33वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, इसमें उनके विद्यालय के छात्र लक्ष्य आनंद, क्रिश कुमार ध्रुव सागर, चिराग व रोहित ने अंडर-19 में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। सभी मेधावी छात्र स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष विजेन्द्र माहेश्वरी, प्रबंधक अनिल कुमार अग्रवाल, शिशु व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संजय गर्ग, समिति सदस्य स्वाति गर्ग, पूनम अग्रवाल, हरीश मित्तल, विजय कृषक, शरद गुप्ता, पदमचंद गर्ग, रामशरण कौशल, त्रिलोकचंद, रविंद्र माहेश्वरी, सुबोध गुप्ता ने सभी मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
3 Comments