एसपी से मांगी 10लाख की रंगदारी,मांग पूरी न करने पर परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी

हापुड़। एक सिरफिरे ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (Sp) अभिषेक वर्मा के सरकारी फोन और सीयूजी नंबर पर फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी और मांग पूरी न करने पर परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। यह धमकी एक आरोपी ने पुलिस कार्यालय के सरकारी लैंडलाइन नंबर पर काल कर टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल को दी। इतना ही नहीं एसपी के सीयूजी नंबर पर काल कर भी आरोपित ने धमकी देकर रंगदारी की मांगी है। इस मामले में हेड कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को रोहित सक्सेना बताया था।

फोन ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह पुलिस कार्यालय में सरकारी लैंडलाइन नंबर टेलीफोन ड्यूटी पर तैनात है। 28 फरवरी को लैंडलाइन नंबर पर एक नंबर से फोन काल अाई थी। काल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रोहित सक्सेना बताया था।

आरोपित ने एसपी अभिषेक वर्मा से बात कराने के लिए कहा कारण पूछने पर आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। आरोपित ने धमकी दी कि एसपी से दस लाख रुपये की रंगदारी चाहिए। रंगदारी न देने पर एसपी और उनके परिवार को मौत के घाट उतारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने काल काट दी। इसकी जानकारी पीड़ित ने एसपी को दी। 28 फरवरी को आरोपी ने एसपी के सीयूजी नंबर पर भी काल की थी। काल एसपी के पीआरओ निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने उठाया। आरोपी ने काल पर एसपी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया। निरीक्षक द्वारा विरोध करने पर आरोपित ने गाली गलौज कर दी थी। सरकारी कार्य में बाधा डाली।

Exit mobile version