एसडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर ने 152 पेटी कोडीन सीरप पुलिस कस्टडी में ली 

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में पिछले सप्ताह मेरठ से आई एसआईटी की टीम द्वारा पकड़कर ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में ही सीज की गई 152 पेटी कोडीन सीरप की पेटियों को शुक्रवार को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया। 

हापुड़ की भगवती गंज स्थित इस मेडिकल एजेंसी से कोडीन सीरप की सप्लाई कासगंज, वाराणसी, आजमगढ़, आगरा, गाजियाबाद, बिहार व कानपुर जाती है। गत सप्ताह नियम विरुद्ध कोडीन सीरप का माल ज्यादा मंगाए जाने और स्टांक किए जाने की सूचना पर मेरठ से आई टीम और हापुड़ ड्रग इंस्पेक्टर ने इस माल को गोदाम पर ही सीज कर जांच की थी। जांच के बाद अब इस सीरप की 152 पेटियों को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है। शुक्रवार को एसडीएम सदर और ड्रग इंस्पेक्टर ने ट्रांसपोर्ट कंपनी पर पहुंचकर सीरप की खेप को पुलिस के कब्जे में दे दिया। 

Exit mobile version