हापुड़। एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित आर के प्लाजा में दीपावली मिलन समारोह धूम धाम के साथ मनाया गया।
अध्यक्षता विनोद गुप्ता ने की एवं मंच का संचालन डा अनिल बाजपेई एवं महावीर वर्मा मधुर ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर नई शाखा एलायंस क्लब यूथ के पदाधिकारियों में अध्यक्ष क्षमा शर्मा,सचिव शिवानी शर्मा,एवं कोषाध्यक्ष कीर्ति को सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा दीपावली प्रेम और प्रीत प्यार का पर्व है। यह पर्व आपसी मेलजोल में वृद्धि करता है।
सचिव राकेश माहेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी ने कहा दीपावली का त्योहार आपसी भाईचारे और स्नेह में वृद्धि करता है। यह पर्व वैमनस्यता,द्वेष को खत्म करके हम सभी को प्रेम के धागों में बांधता है।
डा अनिल बाजपेई ने कहा कि हम इस दिन नेह एवं प्रेम के दीप प्रज्वलित करते हैं ताकि द्वेष और ईर्ष्या का अंधकार खत्म हो सके।
डा आराधना बाजपेई ने कहा दीप की बाती स्वयं जलकर जग को आलोकित करके एक संदेश देकर जाती है कि हम अज्ञानता एवं बुराइयों का अंधकार हमेशा के लिए जड़ से मिटा दें।
महावीर वर्मा मधुर ने कहा प्रेम में बहुत बड़ी शक्ति है।
यह त्योहार हमें यही शिक्षा देकर जाता है।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल ने कहा आओ हम सभी इस पर्व पर मिलजुलकर खुशियों को बांटे।
इस अवसर पर डा राजेश्वर सिंह,सुनील शर्मा,रविंदर सिंघल,सुनील गोयल,प्रमोद जिंदल,राजेंद्र अग्रवाल,माधव बंसल,राकेश माहेश्वरी,विनोद गुप्ता,दिनेश माहेश्वरी,महावीर वर्मा मधुर,डा अनिल बाजपेई,अजय बंसल क्षमा शर्मा,शिवानी शर्मा,कीर्ति सहित शहर के अन्य संभ्रांत लोग मौजूद थे।