हापुड़ एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित आर के प्लाजा में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
समारोह की अधिष्ठापन अधिकारी डा आराधना बाजपेई ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष माधव बंसल,सचिव डा राजेश्वर सिंह कोषाध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल एवं उनकी टीम को शपथ दिलाकर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था को ये पदाधिकारी समाज सेवा के कार्यों में अप्रतिम योगदान देंगे। श्रीमती बाजपेई ने कहा कि एलायंस क्लब समाजसेवा के कार्यों में अग्रणीय भूमिका का निर्वाह कर रहा है।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह ने कहा कि प्रेम और अपनत्व के बिना संस्था अपने लक्ष्य एवं उद्देश्यों की प्राप्ति नहीं कर सकती।संस्था को चलाने के लिए हैं भाईचारे की भावना अति आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल प्रोगाम चेयरमैन डा अनिल बाजपेई ने कहा कि हमें शब्दों की मधुरता पर ध्यान देना चाहिए।ये शब्द ही तो हैं जो हमें पल में अपना बना लेते हैं या फिर पराया बना देते हैं।शब्दों से रिश्तों के धागे मजबूत होते हैं । नवनिर्वाचित अध्यक्ष माधव बंसल ने कहा कि इस वर्ष वे शिक्षा, स्वास्थ एवं पर्यावरण पर विशेष ध्यान देंगे। अपने कार्यों से संस्था को बुलंदियों पर ले जायेंगे।
सचिव डा राजेश्वर ने कहा इस वर्ष कई निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाएंगे।जिसकी कि आज आवश्यकता है।
कोषाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि वे समाजसेवा के कार्यों को पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य करेंगे।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि रेखा सिंह,अधिष्ठापन अधिकारी डा आराधना बाजपेई,मल्टीपल चेयरमैन विनोद गुप्ता,राकेश माहेश्वरी,वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल,पूर्व अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी,सचिव रविंद्र सिंघल संरक्षक महावीर वर्मा ने दीप प्रज्वलन करके समारोह का शुभारंभ किया।
दिनेश माहेश्वरी और रविंद्र सिंघल ने अपना कार्यभार नवीन पदाधिकारियों को सौंपा।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को
डा आराधना बाजपेई ने लेबल पिन भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सुनील शर्मा,ललित गोयल, सुनील गोयल,पारुल जिंदल,विनोदगुप्ता,राकेश माहेश्वरी,अजय रस्तोगी,भगवंत गोयल,पुलकित जैन,मनीष गुप्ता,अनीता गुप्ता,मधु गर्ग,सुनीता शर्मा,रूबीना माहेश्वरी,अलका माहेश्वरी,सुनीता शर्मा,शालू गोयल उपस्थित थे