- ब्रजघाट क्षेत्र में दूसरे दिन भी मूर्तियों का होता रहा विसर्जन
, हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गंगा में मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगा रखी है। लेकिन इन आदेशों का पालन धरातल पर नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को भी गंगानगरी में श्रद्धालु मूर्तियों का विसर्जन करने के लिए पहुंचे।
ब्रजघाट क्षेत्र में काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के साथ ही दान और अपने पूर्वजों की अस्थियां प्रवाहित करने आते हैं। लेकिन यहां पर पिछले दो दिनों से श्रद्धालु मूर्तियों का विसर्जन करने आ रहे हैं। एनजीटी ने गंगा नदी में पूरी तरह से मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगा रखी है। लेकिन उसके बाद भी यहां पर विसर्जन की घटनाएं काम नहीं हो पा रही है।