हापुड़।
मंगलवार को एनएच 9 पर अवैध रूप से लगे होर्डिंग एनएचएआई द्वारा अभियान चलाकर जसीबी से हटवाये गए। परियोजना निदेशक अरविन्द कुमार के निर्देश पर सात दिवसीय अभियान में एनएचएआई की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर होर्डिंग ,युनिपोल आदि को हापुड़ बाईपास से लेकर डासना के बीच अभियान चलाया गया है। यह अभियान मुख्य समिति अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव एचओयू के नेतृत्व ओमप्रकाश,अमन कुमार राय,आरके पांडे,बलराम तंवर,सौरव सोनी आदि मौजूद रहे।
फोटो 103,एनएचएआई द्वारा अवैध रूप से लगे होर्डिंग हटवाती जेसीबी