एचपीडीए में अवर अभियंताओं का टोटा,वीसी ने शासन को लिखा पत्र
-एचपीडीए कार्यालय में 12 के सापेक्ष मात्र 7 अवर अभियंता कार्यरत हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में पिछले पांच माह से अवर अभियंताओं की कमी होने के कारण अवर अभियंताओं को देर शाम तक कार्य करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिसे ध्यानार्थ रखते हुए हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अवर अभियंताओं के भी तैनाती करने के लिए शासन को पत्राचार किया है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में 12 अवर अभियंताओं के पद है। जिसके सापेक्ष वर्तमान में मात्र 7 अवर अभियंता तैनात है। जिस कारण अवर अभियंताओं की जनता की सेवा करने के लिए प्रतिदिन देर शाम तक कार्य करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस सम्बंध में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष(आईएएस) नितिन गौड़ ने बताया कि प्राधिकरण में अवर अभियंताओं के पद रिक्त है। जिन्हें भरने के लिए उनके द्वारा शासन को पत्राचार किया है। उम्मीद है,शासन द्वारा प्राधिकरण में शीघ्र ही अवर अभियंताओं की तैनाती कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अधीक्षण अभियंता,ओएसडी व के पदों पर तैनाती करने व वित्त नियंत्रक पद पर स्थायी अधिकारी को नियुक्त करने के लिए शासन को पत्राचार किया है।