एचपीडीए ने अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त,मचा हड़कंप

हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अभियान चलाकर अवैध प्लॉट ध्वस्त कराए।

एचपीडीए के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि उपाध्यक्ष के निर्देश पर अवैध प्लॉट को ध्वस्त करने और अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की जा रही है।

टीम ने मोहल्ला रजनी विहार के पास खेड़ा गांव के खसरा संख्या 494, 534 और 939 में राजेश कुमार और भूप सिंह द्वारा सात हजार वर्ग मीटर में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया। इस दौरान टीम में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीन गुप्ता, जेई सुभाष चंद चौबे, राकेश सिंह तोमर आदि थे।

Exit mobile version