हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में थाना हापुड़ क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चार स्थानों पर अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कराया। जिससे अवैध प्लाटिंग करने वालों में हडक़ंप मच गया। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि गांव मंसूरपुर में पुष्पेन्द्र,दिनेश,शिवकुमार द्वारा 1500 वर्ग मीटर,गांव मंसूरपुर में ही देवी सिंह व चमनकली द्वारा करीब 4000 वर्ग मीटर,चौधरी ताराचंद इंटर कालेज के निकट सुभाष त्यागी,सुरेश,देवेन्द्र द्वारा करीब 1000 वर्ग मीटर व ग्राम पटना के निकट सपा नेता की 7000 वर्ग मीटर पर पूर्व में ध्वस्त प्लाटिंग को पुर्नविकास करने के कारण पुन:जेसीबी से ध्वस्त कराया। सक्षम अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माणों को तत्काल रोक कर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर,ही निर्माण करे,अन्यथा कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि जिले में प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी अवैध प्लाटिंग,कालोनी व निर्माणों को चिन्हित करने में जुटे है। जिसके बाद उन पर सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर अवर अभियंता अंगद सिंह,देशपाल सिंह व प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद था।