एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से गांव में मातम, लोगों ने जताया शोक
हापुड़।
थाना धौलाना के गांव दौलतपुर ढीकरी में 3 सितंबर की की शाम एक घर में खाना बनाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से झुलसे मां-बेटों -बेटी समेत चार की मौत हो गई। माँ की मौत के बाद बहन-दोनों भाई भी जिंदगी की जंग में मौत से हार गए। एक ही घर में चार मौत होने से हाहाकार मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार धौलाना क्षेत्र में 3 सितंबर को रात को शीला पत्नी हरिया परिवार के लिए भोजन पका रही थी। इसी दौरान संदिग्ध हालत में आग लग गई। आग लगने से शीला और उसके बच्चे राहुल सैनी, चिंकू सैनी और रेनू सैनी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। परिजनों का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण उनके घर की तरफ दौड़े और किसी तरह घरेलू गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकालकर आग पर काबू पाते का प्रयास किया तथा घर से परिजनों को बाहर निकाला।
घर में मौजूद चारों परिजन बुरी तरह झुलस गए थे। लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चारों को गंभीर हालत में चिकित्सक ने दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि गांव दौलतपुर में खाना बनाने के दौरान आग कांड में तीन दिन पूर्व मां शिमला देवी उपचार के दौरान मौत हो गई थी और दिल्ली में इलाज के दौरान भाई नीरज व बहन रेनू , प्रेम की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जिस घटना से गांव में मातम पसरा गया है।