एक सप्ताह में हापुड़ में मिला स्वाइन फ्लू का दूसरा मरीज़, अभी तक मिल चुके हैं पांच मरीज

हापुड़ ‌ । जनपद में नये साल में स्वाइन फलू का दूसरा मरीज़ मिलने से हड़कंप मच गया। इस साल स्वाइन फ्लू के पांच केस मिल ‘चुके हैं। जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के एक मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय महिला को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। महिला का इलाज मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा है। महिला का स्वास्थ्य ठीक है। इससे पूर्व भी सात दिन पूर्व बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी 50 वर्षीय महिला को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। नए साल में जिले में स्वाइन फ्लू से जिले में एक मरीज की मौत हो चुकी है। नए एक मरीज इलाज चल रहा है। जबकि तीन मरीज स्वस्थ हैं।

Exit mobile version