एक मुश्त समाधान योजना का वाहन स्वामी लाभ उठाये:छवि सिंह, आगामी 5 फरवरी तक वाहन स्वामी कर जमा कर सकते हैै
-एआरटीओ ने बस,ट्रक,ऑटो,टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी
,हापुड़ ।
शासन द्वारा वाहनों पर देयकर एक मुश्त जमा करने के लिए एक मुश्त समाधान योजना शुरू की गयी थी। अब उसकी तिथि आगामी 5 फरवरी 2025 तक बढ़ा दी है। जिसे देखते हुए वाहन स्वामी इस योजना का लाभ उठा सकते है।
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह ने
बताया कि जिले में रजिस्टर्ड वाहनों पर टैक्स की बकाया राशि जमा करने के लिए शासन ने निर्देश पर एक मुश्त समाधान योजना शुरू की गयी है। वाहन स्वामी द्वारा एक मुश्त कर जमा करने पर शत प्रतिशत छूट मिलेगी। कर जमा करने के लिए तिथि आगामी 5 फरवरी तक बढ़ा दी है। उक्त तिथि के बाद कर जमा करने योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिसके मद्देनजर वाहन स्वामी पांच फरवरी से पूर्व देयकर एआरटीओ कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें।
गौरतलब है,कि सहायक सम्भागीय अधिकारी प्रशासन छवि सिंह व सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन रमेश चंद चौबे ने ट्रक,बस,ऑटो,टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष,सचिव व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बकाया टैक्स जमा करने व करने का अनुरोध भी किया जा चुका है। बकाया टैक्स जमा करने पर देयकर में शत प्रतिशत छूट दी जायेगी।