एक गौकश गिरफ्तार,पशुओं के अवशेष व उपकरण बरामद

हापुड़ (अनूप सिन्हा)।

थाना हापुड नगर पुलिस ने अवैध पशु कटान करते समय एक गौकश को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से पशुओं के अवशेष व अवैध पशु कटान करने के उपकरण बरामद किए।

थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा अवैध पशु कटान करते समय एक अभियुक्त
सरफराज पुत्र इलियास निवासी मौ० मदरसा सादात थाना हापुड
को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से पशुओं के अवशेष व अवैध पशु कटान करने के उपकरण बरामद हुए हैं।

Exit mobile version