एएसपी ने वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश

हापुड़। एएसपी ने वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर का समस्त स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए।

एएसपी मुकेश चंद मिश्रा ने वन स्टॉप सेंटर में रह रही आल्पवास गृह बालिकाओं से बातचीत की और सेंटर की कार्यशैली को विस्तारपूर्वक जाना। निरीक्षण के दौरान सेंटर की व्यवस्था व रखरखाव उचित पाया गया। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और समय पर कार्यों का निस्पादन करने के लिए कहा गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारी को तालमेल बनाकर कार्यों का निर्धारित समय पर निस्पादन करने चाहिए। वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के दौरान सेंटर प्रबंधक सोनिया, रविता, परामर्शदाता प्रीति, रिंकी पैरामेडिकल मल्टीपरपज, लक्ष्मी, पुलिस डिपार्टमेंट से इंस्पेक्टर पिंकी गोस्वामी, हैड कांस्टेबल रजनी मौजूद रहे।

Exit mobile version